विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2020

JNU के VC ने छात्रों से कैंपस में लौटने की अपील की, छात्र संघ ने कहा- बढ़ी हुई फीस का एक रुपये भी नहीं देंगे

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने करीब दो दर्जन छात्रों से मुलाकात करके कैंपस के तनाव को कम करने की कोशिश की

JNU के वीसी ने छात्रों से मुलाकात की लेकिन इसमें छात्र संघ के किसी पदाधिकारी को नहीं बुलाया गया.

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छात्र संघ के किसी भी पदाधिकारी को नहीं बुलाया गया
कुलपति ने कहा- कैंपस में आएं और कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं
छात्र संघ ने हिंसा के लिए प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया
नई दिल्ली:

JNU के वाइस चांसलर ने आज कुछ छात्रों से बातचीत की. उन्होंने हॉस्टल छोड़ चुके छात्रों से कैंपस में लौटने की अपील की है. साथ ही रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ा दी गई है. लेकिन छात्र संघ ने आज साफ कर दिया है कि छात्र बढ़ी हुई फीस का एक रुपये भी नहीं देंगे. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शनिवार को वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने करीब दो दर्जन छात्रों से मुलाकात करके कैंपस के तनाव को कम करने की कोशिश की. लेकिन इसमें JNU छात्र संघ के किसी भी पदाधिकारी को नहीं बुलाया गया.

कुलपति ने छात्रों से अपील की है कि वे कैंपस में आएं और कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं. उधर JNU छात्र संघ ने कैंपस में हुई हिंसा के लिए प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. छात्र संघ का कहना है कि पांच तारीख को फीस बढ़ने के खिलाफ हम लोग जमा हुए. यहां तपन बिहारी और कुछ शिक्षकों ने छात्रों को हिंसा के लिए उकसाया. 30 से 40 गुंडे प्रशासनिक ब्लाक में जमा हुए. तीन बजे आईशी घोष ने SHO बसंत कुंज को मैसेज भेजा. तीन बजकर सात मिनट पर पुलिस ने पढ़ा भी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया. तीन बजकर 45 मिनट पर आईशी ने फिर SHO से बात की लेकिन कोई नहीं आया. इसी के बाद ABVP ने हिंसा शुरू की. इससे साफ होता है कि ABVP के पीछे पुलिस और JNU प्रशासन साथ था.

NU हिंसा का एक और वीडियो सामने आया, हमले की तैयारी का है दृश्य

आईशी घोष ने कहा कि होस्टल के सुरक्षा ऑडिट की बात खोखली है जब तपन बिहारी और सौरभ शर्मा जैसे लोग लेक्चरर बन जाएंगे.

JNUSU का आरोप, पुलिस को दी गई थी हिंसा की सूचना, मैसेज पढ़ने के बावजूद अनदेखी की

फिलहाल JNU छात्रसंघ ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की हॉस्टल सुविधा शुल्क वापस लेनी की पेशकश को ठुकरा दिया है. छात्रसंघ ने साफ कर दिया है कि पुरानी फीस के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे और बढ़ी फीस का एक रुपये भी जमा करने को तैयार नहीं हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com