विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2014

जेएनयू की छात्रा ने साथी पर लगाया बलात्कार का आरोप, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली:

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की एक पीएचडी की छात्रा ने एक रिसर्च स्कॉलर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली छात्रा के मुताबिक, आरोपी उसका दोस्त है और शादी का झांसा देकर वह लंबे समय से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। आरोप लगाने वाली छात्रा के मुताबिक, आरोपी ने उसके साथ हॉस्टल के रूम में भी जबरदस्ती की कोशिश की और फिर वह उसे मुनीरका स्थित अपने फ्लैट पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। वसंत कुंज थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पिछले दो सालों के दौरान जेएनयू में बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या 35 तक पहुंच गई है। इस घटना से एक बार फिर जेएनयू कैम्पस में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। पिछले कुछ सालों में यहां इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।

असुरक्षित जेएनयू कैम्पस

मार्च 2014
30 साल की रिसर्च स्कॉलर ने लगाया रेप का आरोप

जून 2013
21 साल की छात्रा ने लगाया रेप का आरोप, इस मामले में जेएनयू का एक पूर्व छात्र गिरफ्तार हुआ।

जून 2013
इंग्लिश लिट्रेचर की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया, पीड़ित छात्रा के दो दोस्त गिरफ्तार

जुलाई 2013
विदेशी छात्रा ने पीएचडी छात्र पर रेप का आरोप लगाया

अक्टूबर 2012
पीएचडी के एक छात्र को निलंबित किया गया, आरोपी छात्र पर हॉस्टल के अंदर छात्रा के यौन शोषण का आरोप

नवंबर 2011
35 साल का पीएचडी स्कॉलर गिरफ्तार, घर में काम करने वाली लड़की के यौन शोषण का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू में रेप, जेएनयू की छात्रा, छात्रा के साथ रेप, दिल्ली, Rape In JNU, Rape With JNU Student, Rape With Student, Rape In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com