JNU Attack : वाम दलों, छात्र संगठनों ने ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में निकाली रैलियां

भुवनेश्वर में प्रदर्शनकारियों नें हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे जिनमें ‘जेएनयू में गुंडागर्दी रोको’ और ‘लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारे लिखे थे

JNU Attack : वाम दलों, छात्र संगठनों ने ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में निकाली रैलियां

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की निंदा की
  • सावित्रीभाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन
  • तमिलनाडु में भी छात्रों ने जेएनयू की घटना की निंदा की
भुवनेश्वर/पुणे/चेन्नई:

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हिंसा के खिलाफ वाम दलों के कार्यकर्ताओं और छात्र संगठनों ने ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सोमवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.

भुवनेश्वर में प्रदर्शनकारियों नें हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे जिनमें ‘जेएनयू में गुंडागर्दी रोको' और ‘लोकतंत्र बचाओ' जैसे नारे लिखे हुए थे. उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं और भाजपा नीत केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.  इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की निंदा की.

महाराष्ट्र के पुणे में विभिन्न छात्र संगठनों और युवा संगठनों ने दिल्ली में जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में सावित्रीभाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र के मंत्री एवं कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम ने घटना की निंदा की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तमिलनाडु में भी छात्रों ने जेएनयू की घटना की निंदा की और इसके खिलाफ प्रदर्शन किया.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)