झारखंड में बीजेपी जेएमएम की सरकार को घेरने के लिए वंशवाद को खत्म करने का नारा दे रही है। दरअसल वंशवाद के मध्यम से जेएमएम सुप्रिमो, शिबू सोरेन और उनके पुत्र एवं मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा करते हैं, लेकिन अब जेएमएम ने पलटवार करना शुरू कर दिया है।
अब अपनी हर सभा में इस मुद्दे पर बचाव की मुद्रा से हटकर हेमंत सोरेन अब बीजेपी से पूछ रही है कि अगर झारखंड में वंशवाद है तो राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत क्या वंशवाद के उद्घाहरण नहीं।
इसके साथ हेमंत ने पूछा कि पी के धूमल और अनुराग ठाकुर क्या डाइनेस्टी राजनीति के एक और उदाहरण नहीं और झारखंड में यशवंत सिन्हा और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के परिवारवाद को आखिर कौन पार्टी प्रोत्साहित कर रही हैं?
जेएमएम ने तो बीजेपी के परिवारवाद की एक सूची तैयार की है, जिसे उन क्षेत्रों में बांट रही है जहां मत डाले जाने हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं