श्रीनगर:
पुलिस ने सोमवार को अलगाववादी संगठन जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के जुलूस को रोक दिया, और संगठन के अध्यक्ष यासीन मलिक सहित उनके कई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।
मलिक को श्रीनगर के मैसुमा इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां से वह जुलूस शुरू करने वाले थे और लाल चौक पर पहुंचकर 'कश्मीर छोड़ो' आंदोलन की शुरुआत की घोषणा करने वाले थे।
पुलिस मलिक और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर कोठी बाग पुलिस थाने ले गई। मलिक गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछ दिनों पहले ही भूमिगत हो गए थे।
प्रशासन ने जेकेएलएफ के जुलूस को नाकाम करने के उद्देश्य से लाल चौक और आस पास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं