विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

शराब की बोतल के कारण फंसे पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी

शराब की बोतल के कारण फंसे पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी की फाइल फोटो
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सुर्खियों में बने रहने की कला आती है। जब वो मुख्यमंत्री थे तब अपने विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियां बटोरते थे और मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद नीतीश कुमार पर हमला बोलकर वो सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन कभी-कभी मीडिया से दोस्ती परेशानी का कारण भी बन जाती है।

मांझी ने कुछ प्रवक्ता रखे हैं जो इस बात पर दिमाग लगाते हैं कि आखिर मांझी का प्रचार प्रसार कैसे किया जाये। लीची-आम पर पुलिस का पहरा भी इन्हीं प्रवक्‍ताओं के दिमाग की उपज थी। लेकिन शुक्रवार को मांझी और उनके प्रवक्‍ताओं की चाल थोड़ी उल्‍टी पड़ गई।

पर्यावरण दिवस पर मीडिया वालों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री मांझी कुछ पेड़ लगाएंगे। मीडिया वाले भी पूरी तैयारी से पहुंचे और मांझी जब तक पेड़ लगाने आते तब तक मीडिया वालों की नजर शराब की बोतल पर पड़ी जो मुख्यमंत्री लॉन में पड़ी थी। अब सवाल है कि शराब की बोतल कहां से आई।

निश्चित रूप से बाहर से आ नहीं सकती। इस बोतल की शराब जरूर मुख्यमंत्री आवास में रहने वाले किसी व्‍यक्ति ने उपयोग की होगी और बोतल वहां फेंकी होगी।

मांझी जब थोड़ी देर बाद आए और उनसे इस संबंध में सवाल पूछा गया तो इसके लिए भी उन्होंने नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराकर मीडिया वालों को वहां से जाने का आदेश दिया। लेकिन सवाल है कि आखिर शराब किसने पी, सुरक्षा में लगे लोगों ने या मांझी के परिवार के किसी सदस्य ने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
शराब की बोतल के कारण फंसे पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com