विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2015

मांझी ने बनाया ‘हम’ नाम का नया मोर्चा और कहा 'आप का बाप हो जाएगा हम'

फाइल फोटो

पटना:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने समाजसेवा के लिए युवाओं और आमजन से राजनीति के क्षेत्र में आने का आह्वान करते हुए जन सेवा के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नामक एक नया मोर्चा बनाने की आज घोषणा की।

नीतीश कुमार के जदयू विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल द्वारा सदन में बहुमत साबित करने को कहने पर मांझी ने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मांझी ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आज अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नामक एक नया मोर्चा बनाने की घोषणा की और कहा कि यह सभी के लिए काम करेगी। अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहे मांझी ने आज भी एक ऐसा ही बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘आप’ का बाप हो जाएगा ‘हम’।

इस 'कार्यकर्ता स्वाभिमान सम्मेलन' में जदयू के बागी नेताओं जिसमें मांझी मंत्रिमंडल में शामिल रहे नरेंद्र सिंह, वृषिण पटेल, महाचंद्र प्रसाद सिंह, शाहिद अली खान, भीम सिंह, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्र, विधायक रविंद्र राय, राहुल शर्मा, पूनम देवी तथा वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा और शकुनी चौधरी तथा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के विवादित साला साधु यादव शामिल थे।

मांझी ने कहा कि अभी नए दल के गठन में कुछ तकनीकी बाधा होने के कारण वे मोर्चे का गठन कर रहे हैं। मांझी दिल्ली में आयोजित '1000 बुद्धजीवियों' के सम्मेलन में भाग लेने आगामी तीन मार्च को राजधानी जाएंगे तथा उसके बाद प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के साथ अपने को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए अपने राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत आगामी 16 मार्च को मुजफ्फरपुर से करेंगे। वह 17 मार्च को खगड़िया जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
मांझी ने बनाया ‘हम’ नाम का नया मोर्चा और कहा 'आप का बाप हो जाएगा हम'
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com