Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजभवन के एक सूत्र ने 'आईएएनएस' को बताया, "हेमंत सोरेन ने शनिवार 10 बजे के आसपास शपथ लेने की इच्छा जाहिर की है। राज्यपाल (सैयद अहमद) ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है। इस आशय की आधिकारिक घोषणा राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाने की राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने क
राजभवन के एक सूत्र ने 'आईएएनएस' को बताया, "हेमंत सोरेन ने शनिवार 10 बजे के आसपास शपथ लेने की इच्छा जाहिर की है। राज्यपाल (सैयद अहमद) ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है। इस आशय की आधिकारिक घोषणा राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाने की राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद कर दी जाएगी।"
हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राज्यपाल को 82 सदस्यीय सदन में 43 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा।
बाद में राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेज कर राज्य में राष्ट्रपति शासन खत्म किए जाने का आग्रह किया ताकि नई सरकार का गठन किया जा सके। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को इस संबंध में अपनी सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेज दी।
राज्य में अर्जुन मुंडा की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के पतन के बाद 18 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। झामुमो ने 8 जनवरी को गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था।
राष्ट्रपति शासन की छह माह की अवधि 18 जुलाई को खत्म हो रही है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर 2014 में पूरा होगा। वर्तमान विधानसभा के दौरान राज्य में यह तीसरी सरकार होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं