झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 59 हो गई है. इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नौ लोग इलाज के बाद संक्रमण मक्त होकर घर लौट चुके हैं.रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में आज दो लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है, दोनों ही तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं देवघर में संक्रमण का एक मामला सामने आया है.स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस सूचना की पुष्टि की है.राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. डीके सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी की एक महिला समेत दो लोगों के आज संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
गौरतलव हैे कि भारत की कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जारी है, कुछ राज्यों में राहत जरूर मिली है लेकिन कई ऐसे राज्य हैं जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच चुकी है. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23452 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4814 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं