विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2020

झारखंड में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, 189 नये मरीज आये सामने

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है.

झारखंड में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, 189 नये मरीज आये सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर
रांची:

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है जबकि इस महामारी के 189 नये मामले सामने आये हैं और इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3963 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में धनबाद में कोरोना संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 तक पहुंच गयी है.

कल राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी थी. इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के 189 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3963 हो गयी है. अब तक राज्य में 3963 संक्रमितों में से 2240 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं. राज्य के 3963 संक्रमितों में से अब तक 2351 ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 1579 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. कोविड-19के 33 मरीजों की मौत हो चुकी है.
VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोरोना को लेकर अलग-अलग रणनीति क्यों?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com