विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तंगहाली की जिंदगी जी रहे एक व्यक्ति को दिया रिक्शा

नकद रुपये और मास्क भी दिया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरे ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील

झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तंगहाली की जिंदगी जी रहे एक व्यक्ति को दिया रिक्शा
मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन ने एक गरीब व्यक्ति को रिक्शा भेंट किया.
रांची:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में अभाव और तंगहाली की जिंदगी जी रहे राजकुमार रविदास को अपने हाथों से रिक्शा, नकद रुपये और मास्क प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील है. इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो उस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायता उपलब्ध कराई जाती है. 

सोरेन ने रिक्शा मालिक का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उसके जीने का सहारा बनेगा और इससे होने वाली कमाई से अपना घर-परिवार चला सकेगा. इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा लगातार करती आ रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जनमानस से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दें. ऐसे मामलों में सरकार तत्काल संज्ञान लेते हुए जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम करेगी. 

गौरतलब है कि रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज के पास रहने वाले राजकुमार रविदास का रिक्शा कुछ दिनों पहले चोरी हो गया था. ऐसे में वह कबाड़ी का काम कर किसी तरह परिवार चला रहा था. लेकिन, लॉकडाउन में उसके पास कमाने-खाने का कोई जरिया नहीं था. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पास राजकुमार रविदास का मामला आया तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने स्तर पर नए रिक्शे की व्यवस्था करते हुए मुख्यमंत्री के कर-कमलों से उसे सौंपा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार: झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा! यूट्यूब देखकर किया किशोर के पथरी का ऑपरेशन, मौत
झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तंगहाली की जिंदगी जी रहे एक व्यक्ति को दिया रिक्शा
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Next Article
पीएम मोदी ने सिंगापुर में जमकर बजाया ढोल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com