
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
जेट एयरवेज की उड़ान में क्रू मेंबर्स को मस्ती करना भारी पड़ गया. दरअसल, 19 अप्रैल को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान चालक दल के सदस्यों ने सेल्फी लिया. बाद में जब इसकी जानकारी जेट एयरवेज को हुई तो कंपनी ने सभी चार सदस्यों को विमानन सुरक्षा प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में ड्यूटी से हटा दिया है. गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी एयरलाइंस के क्रू मेंबर को उड़ान के बीच में मस्ती करने की सजा भुगतनी पड़ी हो.
यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज को 1,036 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
खास बात यह है कि जेट एयरवेज ने इस लापरवाही के लिए जिन चार लोगों को ड्यूटी से हटाया है उनमें एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल है. विमानन कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है. इस जांच में चालक दल का हर सदस्य सहयोग कर रहा है. सूत्रों के अनुसार यह घटना लेह से दिल्ली के बीच प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई थी. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज को 1,036 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
खास बात यह है कि जेट एयरवेज ने इस लापरवाही के लिए जिन चार लोगों को ड्यूटी से हटाया है उनमें एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल है. विमानन कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है. इस जांच में चालक दल का हर सदस्य सहयोग कर रहा है. सूत्रों के अनुसार यह घटना लेह से दिल्ली के बीच प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई थी. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं