विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

दिल्ली से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट की सुरक्षा जांच पूरी, कोई बम नहीं मिला

दिल्ली से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट की सुरक्षा जांच पूरी, कोई बम नहीं मिला
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट  9W 260 को 'बॉक्स' की सूचना के बाद रोक दिया गया था, लेकिन विमान की सुरक्षा जांच फिर करा ली गई है। इसमें बम होने की सूचना को पूरी तरह अफवाह करार दिया गया है।  दिल्ली पुलिस को फोन करके कहा गया था कि सीट नंबर 18 के नीचे 'बॉक्स' है।

कॉल करने वाले ने कहा, 'हैप्पी रिपब्लिक डे'। इसके बाद लोगों को उतारकर विमान की तलाशी ली गई। इसमें सात क्रू मेंबर्स के साथ 104 यात्री मौजूद थे। इस फ्लाइट को 1.15 मिनट पर उड़ान भरनी थी।

गणतंत्र दिवस के देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। आईएसआईएस द्वारा हमले की धमकी को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली-काठमांडू, जेट एयरवेज, विमान में बम, विमान में बॉक्स, Delhi-kathmandu, Jet Airways, Bomb Flight