
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूत्रों के मुताबिक अगस्त महीने से नहीं मिली सैलरी
सूत्रों के मुताबिक पायलटों ने 'बीमारी' का बनाया बहाना
जेट एयरवेज को रद्द करनी पड़ी 14 उड़ानें
साथ ही सूत्रों ने बताया, 'पायलटों के 'बीमार' पड़ने की सूचना के बाद 14 उड़ानें रद्द कर दी गईं. पायलट सैलरी नहीं मिलने का विरोध कर रहे हैं.' वहीं जेट एयरवेज का कहना है कि फ्लाइट्स 'अप्रत्याशित परिचालन परिस्थिति' की वजह से रद्द की गई हैं, न कि पायलटों के विरोध के वजह से ऐसा हुआ है.
यूपी-बिहार-एमपी-महाराष्ट्र वालों के लिए अच्छी खबर, जेट एयरवेज की सस्ती 'उड़ान' सेवा इन शहरों में भी
एक अन्य सूत्र ने बताया, 'कई पायलटों ने चेयरमैन नरेश गोयल को पत्र लिखकर कहा है कि वे इस तरह से काम नहीं कर पाएंगे.' जेट एयरवेज ने बताया कि उड़ानें रद्द होने पर यात्रियों को एसएमएस के जरिए उनकी फ्लाइट के स्टेट्स के बारे में जानकारी दे दी गई थी. और उन्हें या तो दूसरी फ्लाइट्स से भेजा गया या फिर मुआवजा दे दिया गया.
पटना के बाद अब दरभंगा से मुम्बई, बेंगलुरू और दिल्ली के लिए मिलेंगी उड़ानें
साथ ही जेट एयरवेज ने कहा, 'कंपनी को उसके कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.' साथ ही कहा कि प्रबंधन लगातार पायलट और अन्य कर्मचारियों की टीमों से बातचीत कर रहा है, ताकि सैलरी सहित अन्य मुद्दों पर चल रहे विवादों को सुलझाया जा सके.
(इनपुट- पीटीआई)
घरेलू यात्रियों को भी मिलेगी ‘कागजरहित' बोर्डिंग की सुविधा
डीजीसीए की सख्ती का असर, इंडिगो-गो एयर की 65 उड़ानें रद्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं