जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आज से दिल्ली में, कई एजेंडों पर होगी चर्चा

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आज से दिल्ली में, कई एजेंडों पर होगी चर्चा

नई दिल्‍ली:

बिहार विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक दिल्ली में आज से शुरू होने जा रही है। पहली बार बिहार से बाहर हो रही इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के तमाम सांसद, मंत्री सहित 130 सदस्य हिस्सा लेंगे।  

इस मीटिंग में पार्टी का एजेंडा बिहार से बाहर महागठबंधन की तर्ज पर पर गैर बीजेपी दलों के साथ आने वाले चुनावों में गठबंधन करने का होगा। साथ में ये भी कोशिश होगी पार्टी का जनाधार बिहार से बाहर भी फैलाया जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पार्टी इस बात पर भी चर्चा करेगी कि उसे उसका पुराना चुनाव चिन्ह चक्र मिल जाए, क्योंकि फिलहाल जो चुनाव चिन्ह तीर है वो झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और महाराष्ट्र में शिवसेना से मिलता-जुलता है।