विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2013

नीतीश के विधायक नरेंद्र मोदी से मिले, जद(यू) से हुए निष्कासित

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दल जद(यू) के विधायक छेदी पासवान के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से भेंट करने पर उन्हें पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

बिहार की पिछली नीतीश सरकार में मंत्री रहे और कैमूर जिला के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से जद(यू) के विधायक छेदी पासवान के मोदी से गांधीनगर में मुलाकात किए जाने पर उन्हें पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

वर्तमान नीतीश सरकार मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से नाराज चल रहे पासवान ने मोदी से अपनी इस मुलाकात को केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया लेकिन उनकी पार्टी ने उनकी इस दलील को मानने से इनकार दिया।

जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पासवान को जद(यू) से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। जद(यू) में वर्ष 2005 में शामिल होने के पूर्व पासवान राजद शासनकाल में भी मंत्री रहे थे।

इससे पूर्व जद(यू) के दो सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद और पूर्णमासी राम ने गुजरात के भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र रुपाला से मुलाकात की थी और नरेंद्र मोदी के गुणगान किए थे।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद पिछले 16 जून को जद(यू) ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था।

नरेंद्र मोदी आगामी 27 अक्टूबर को भाजपा द्वारा पटना में आयोजित हुंकार रैली को संबोधित करने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, विधायक, नरेंद्र मोदी, जदयू से निष्कासित, Narendra Modi, JDU, Chhedi Paswan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com