असम विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू, नीतीश कुमार करेंगे प्रचार

असम विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू, नीतीश कुमार करेंगे प्रचार

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार की फाइल फोटो

गुवाहाटी:

जनता दल (युनाइटेड) ने असम में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार उतारने का निर्णय किया है और उसके नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

जेडीयू की ओर से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव गुवाहाटी की यात्रा करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रीवास्तव सूची को अंतिम रूप देने से पहले लोगों के अलग अलग समूहों से चर्चा करेंगे।

इस विज्ञप्ति में साथ ही कहा गया है कि जेडीयू सांसद के सी त्यागी के भी प्रचार करने का कार्यक्रम है। असम में दो चरणों में चार और 11 अप्रैल को चुनाव होना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)