यह ख़बर 10 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

चिदंबरम के खिलाफ पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने लिखी पीएम को चिट्ठी

खास बातें

  • पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने प्रधानमंत्री को चिट्टी लिखकर वित्तमंत्री चिदंबरम के नेशनल इंवेस्टमेंट बोर्ड बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया है।
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के दो मंत्रियों के बीच फिर तलवारें खींच गई हैं। इस बार लड़ाई वित्तमंत्री पी चिदंबरम और पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के बीच है। जयंती नटराजन ने प्रधानमंत्री को चिट्टी लिखकर चिदंबरम के नेशनल इंवेस्टमेंट बोर्ड (एनआईबी) बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया है।

नटराजन ने लिखा है कि अगर नेशनल इनवेस्टमेंट बोर्ड बना, तो यह उनके मंत्रालय की ताकत को दबाने जैसा होगा। वित्तमंत्री के प्रस्ताव के मुताबिक एनआईबी को 1,000 करोड़ से अधिक निवेश वाले प्रोजेक्ट पास करने की ताकत दी जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रस्तावित बोर्ड बड़े निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने वाले अंतिम निकाय के रूप में काम करेगा। इसके बाद किसी भी मंत्रालय को आपत्ति करने का अधिकार नहीं होगा। नटराजन ने अपने पत्र में कहा है कि चूंकि पर्यावरणीय मंजूरी जैसे फैसले उनका मंत्रालय करता है, तो एनआईबी की भूमिका क्यों होनी चाहिए।