चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने मारन परिवार के स्वामित्व वाले सन टीवी नेटवर्क को मलेशिया की एक कंपनी से रिश्वत लेने के आरोपों की खबरों के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन का इस्तीफा मांगा है। जयललिता ने कहा, मारन को इस्तीफा दे देना चाहिए और कानूनी कार्यवाही का सामना करना चाहिए। जयललिता ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप की भी मांग की। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि क्या किया जाना चाहिए और मुझे भरोसा है कि वह ऐसा करेंगे। प्रधानमंत्री को कैबिनेट से मारन का इस्तीफा मांगना चाहिए। मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे, यदि उन्होंने पहले ऐसा नहीं किया है। संप्रग सरकार ने जहां इस मुद्दे पर मौन साध रखा है वहीं विपक्षी भाजपा ने मंगलवार को इन आरोपों पर स्पष्टीकरण की मांग की। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने इस संबंध में एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, संप्रग सरकार में हर रोज नए घोटाले सामने आ रहे हैं। एक नए घोटाले का खुलासा होने वाला है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार का घड़ा भर गया है। कांग्रेस ने आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उधर मारन ने राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद सोमवार रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लंबी बातचीत की। मारन ने इस मुद्दे पर खबर प्रकाशित करने पर साप्ताहिक पत्रिका तहलका को एक कानूनी नोटिस भी जारी किया है। मारन ने खबर को पूरी तरह गलत, निराधार और अपमानजनक कहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं