यह ख़बर 14 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिकी राजनयिक तमिलों से माफी मांगे : जयललिता

खास बातें

  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने शनिवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में तैनात राजनयिक को अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा।
चेन्नई:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने शनिवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में तैनात राजनयिक को अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा। राजनयिक ने कहा था, "मैं किसी तमिल की तरह गंदी और काली बन गई।" अपने इस बयान पर राजनयिक पहले ही अफसोस जता चुकी है। ज्ञात हो कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में उप वाणिज्यदूत मौरीन चाओ ने यह टिप्पणी शुक्रवार को एसआरएम विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में की थी। चाओ ने अपनी टिप्पणी को अनुचित भी करार दिया है। मीडिया की रपटों का हवाला देते हुए जयललिता ने चाओ के बयान की निंदा की और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के राजदूत जेनीफर मैकिनटायर को लिखे पत्र में चाओ को माफी मांगने के लिए कहा। जयललिता ने कहा, "यह बयान जिसमें से नस्लवाद की बू आती है अत्यंत निंदनीय है। आप इससे सहमत होंगे कि उप वाणिज्यदूत की यह टिप्पणी सभी तमिलों का अपमान करने वाली है।" उन्होंने कहा, "मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि आप मिस चाओ से कहें कि वह अपना बयान वापस लें और तमिलों पर ऐसा बयान देने के लिए माफी भी मांगे।" वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर जारी बयान में वाणिज्य दूत ने कहा, "व्याख्यान के दौरान चाओ ने एक अनुचित टिप्पणी की। यदि इस दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी से किसी को चोट पहुंची हो तो चाओ उसके लिए गहरा खेद प्रकट करती हैं।" चाओ ने 1989 में भारत में अपने अनुभव का बयान करते हुए नई दिल्ली से ओडिशा तक की अपनी 72 घंटे की रेल यात्रा के बारे में बताया था। चाओ 1989 में एक सेमेस्टर पाठ्यक्रम के लिए भारत आई थीं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com