विज्ञापन
This Article is From May 27, 2020

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को राहुल गांधी ने किया याद, बोले- बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता थे

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की आज 56वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को राहुल गांधी ने किया याद, बोले- बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता थे
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की आज 56वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा- पंडित जवाहरलाल नेहरू जी एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पहले प्रधानमंत्री थे. एक दूरदर्शी शख्स के रूप में उन्होंने ऐसे विश्वस्तरीय संस्थान दिए जो समय के साथ काम आ सके. उनकी पुण्यतिथि पर, मैं भारत के इस महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 56वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की एक लाइन साझा करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा- “संकट में हर छोटी सी बात का महत्व होता है”- पं. नेहरू. सावधानी और सुरक्षा से जुड़ी हुई छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखकर ही हम #Covid19 से जंग जीत सकते हैं. पं. जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन.

देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने अगस्त 1947 से मई 1964 तक देश की कमान संभाली थी. पंडित नेहरू का निधन 1964 में हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: