विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2016

पाक दिवस कार्यक्रम में हुर्रियत नेताओं ने मोदी सरकार को कोसा, जावड़केर भी थे कार्यक्रम में मौजूद

पाक दिवस कार्यक्रम में हुर्रियत नेताओं ने मोदी सरकार को कोसा, जावड़केर भी थे कार्यक्रम में मौजूद
पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के साथ जावड़ेकर (ANI फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पाकिस्तान दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में मौजूद हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी और उदारवादी धड़ों ने कश्मीर समस्या के हल के लिए 'राजनीतिक दृष्टिकोण' अपनाने की मांग की और मोदी सरकार के 'कठोर रवैये' की निंदा की।

पिछले साल इसी कार्यक्रम में जावड़ेकर के मंत्रिमंडल सहयोगी वी के सिंह के शामिल होने पर उनकी कड़ी आलोचना की गई थी। जावड़ेकर कार्यक्रम में करीब 20 मिनट रहे और कार्यक्रम से इतर पाकिस्तान के लोगों को अपनी ओर से 'शुभकामनाएं' दीं।
 
पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ बातचीत करते केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश (ANI फोटो)

हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बीजेपी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार कश्मीर को लेकर 'वाजपेयी की नीति' का पालन करेगी, लेकिन मोदी सरकार ने अपना रुख 'कड़ा कर लिया।' उन्होंने कहा कि तीनों पक्षों - हुर्रियत, कश्मीरियों और पाकिस्तान - को शामिल किए बिना अशांत सीमाई राज्य की समस्याओं के हल में सफलता नहीं मिलेगी।

फारूक ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे थे कि बीजेपी वाजपेयी की नीति की तरफ लौटेगी, लेकिन अब तक इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला है। इसके उलट उसने अपना रुख कड़ा कर लिया। कश्मीर की समस्या कोई आर्थिक या विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं है, यह एक राजनीतिक मुद्दा है। जब तक राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं अपनाया जाता, कोई प्रगति नहीं होगी।'

गौरतलब है कि अलगाववादियों के संविधान के दायरे में बातचीत करने पर सहमत ना होने के बाद 2003 में कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान वाजपेयी ने कहा था कि उनकी सरकार कश्मीर मुद्दे पर अलगाववादियों के साथ 'इंसानियत के दायरे में' वार्ता करेगी।

वहीं हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि मोदी सरकार यूपीए सरकार से अलग नहीं है, जिसने भी कश्मीर को लेकर एक 'कठोर रुख' अपनाया था। उन्होंने कहा, 'भारत खुद को एक लोकतांत्रिक देश बताता है। लेकिन मुसलमानों, सिखों, दलितों सहित अल्पसंख्यक समुदायों के साथ उसके व्यवहार से अलग ही तस्वीर दिखती है।'

इस मौके पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि उनका देश 'कई दौर और चुनौतियों से' गुजरा है, लेकिन पाकिस्तान के लोगों की 'सहनशक्ति' ने देश को लोकतंत्र, स्थिरता एवं खुशहाली की तरफ बढ़ाए रखा है।

इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी की महिला क्रिकेट टीम ने भी हिस्सा लिया। टीम इस समय टी20 विश्व कप के लिए भारत आई हुई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक दिवस, पाकिस्तान, प्रकाश जावड़ेकर, हुर्रियत कांफ्रेंस, जम्मू कश्मीर, Jammu Kashmir, Pakistan, Pak Day Celebrations, Prakash Javdekar, Hurriyat Conference