फाइल फोटो
सोनीपत:
जाटों को आरक्षण व आरक्षण की लड़ाई के दौरान जेलों मे बंद युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर एक बार फिर खापों ने कमर कस ली है. सरकार पर दबाब बनाने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों से खापों को इकट्ठा कर 13 सितंबर को महम चौबीसी के चबूतरे पर खापों की महापंचायत होगी जिसमें सरकार से आरक्षण व अन्य मांगें पूरी करने का दबाब बनाया जाएगा.
खाप प्रतिनिधि रविवार को सोनीपत के स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. दहिया खाप के प्रधान सुरेन्द्र दहिया व जाट संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मलिक मदीना ने कहा कि जाट अब चुप नही बैठेंगे व आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. ऐसे मे अगर दोबारा माहौल खऱाब हुआ तो सरकार उसकी जिम्मेदार होगी.
हालांकि उन्होंने दावा किया की इस बार की लड़ाई जाट शांतिपूर्ण ढंग से लड़ेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जेल भरो आंदोलन या धरना प्रदर्शनों से ही उनकी मांगें मान लेगी. गौरतलब है कि 13 सितंबर को शहीदी दिवस के अवसर पर खापें एकजुट होकर सरकार पर दबाब बनाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खाप प्रतिनिधि रविवार को सोनीपत के स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. दहिया खाप के प्रधान सुरेन्द्र दहिया व जाट संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मलिक मदीना ने कहा कि जाट अब चुप नही बैठेंगे व आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. ऐसे मे अगर दोबारा माहौल खऱाब हुआ तो सरकार उसकी जिम्मेदार होगी.
हालांकि उन्होंने दावा किया की इस बार की लड़ाई जाट शांतिपूर्ण ढंग से लड़ेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जेल भरो आंदोलन या धरना प्रदर्शनों से ही उनकी मांगें मान लेगी. गौरतलब है कि 13 सितंबर को शहीदी दिवस के अवसर पर खापें एकजुट होकर सरकार पर दबाब बनाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं