
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली में आम आदमी की सरकार की उस योजना को झटका लगा है, जिसके तहत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना था। अब विशेष सत्र के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम सरकार को नहीं मिल पाएगा क्योंकि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने इसे पहले ही बुक करा लिया था। इसी स्टेडियम में जनलोकपाल बिल पास को पास कराया जाना था।
वहीं, रामलीला मैदान को देने से भी दिल्ली पुलिस ने मना करा दिया है, इसलिए अब सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ये विशेष सत्र होगा कहां। ये विशेष सत्र 13 से 16 फरवरी को बुलाया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जनलोकपाल बिल, आम आदमी पार्टी की सरकार, अरविंद केजरीवाल सरकार, विशेष विधानसभा सत्र, Janlokpal Bill, Aam Aadmi Government, Arvind Kejriwal Government, Delhi Assembly Session