केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों के विलय का आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी-लोजपा गठबंधन की संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
पासवान ने कहा, "हमें भरोसा है कि बीजेपी-एलजेपी गठबंधन इन चुनावों में तीन चौथाई सीट जीतकर अपनी सरकार बनाएगा।"
उन्होंने पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों के विलय पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर सौ लंगड़े मिल जाए, तो भी वे पहलवान नहीं बन सकते हैं।"
पासवान ने विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह विधेयक देश के विकास के लिए तैयार किया गया है और इसमें किसानों को अपेक्षाकृत ज्यादा फायदे के प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत की छवि निखर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं