विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

छात्रा से छेड़खानी के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर चलती बस में कॉलेज की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राजमार्ग जामकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर कोट भालवल केंद्रीय कारागर में तैनात राजिंदर सिंह नाम के इस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस कांस्टेबल ने लड़की को घर लौटते वक्त बस में छेड़ा और छात्रों के एक समूह की ओर से विरोध जताने पर उन्हें भगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू में छेड़खानी, पुलिस कॉन्सटेबल गिरफ्तार, Constable Arrested, Eve Teasing By Police