जम्मू−कश्मीर विधानसभा के नौ दिनों का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसमें अफजल गुरू की फांसी की सजा को माफ करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Srinagar:
जम्मू−कश्मीर विधानसभा के नौ दिनों का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसमें संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी की सजा को माफ करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 28 सितंबर को होने वाली इस चर्चा के दौरान हंगामा होने के आसार हैं। निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद ने अफजल की फांसी की सजा माफ करने का प्रस्ताव रखा है। प्रमुख विपक्षी पार्टी पीडीपी ने पहले ही तय कर दिया है कि वो इस प्रस्ताव का समर्थन करेगी। वहीं बीजेपी विधायक चमनलाल ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर इस प्रस्ताव को सदन में न रखने की मांग की है। प्रस्ताव का भविष्य सत्ताधारी गठबंधन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के रुख से तय होगा। दोनों ही पार्टियों ने इस प्रस्ताव पर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, विधानसभा सत्र, प्रस्ताव, चर्चा