विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2019

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने की एक और ट्रक ड्राइवर की हत्या, 2 हफ्तों में चौथी ऐसी घटना

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने एक और ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी. पिछले दो हफ्तों में यह ऐसी चौथी घटना है.

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने की एक और ट्रक ड्राइवर की हत्या, 2 हफ्तों में चौथी ऐसी घटना
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने एक और ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी. पिछले दो हफ्तों में यह ऐसी चौथी घटना है. पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब ड्राइवर अपने ट्रक में सेब भर रहा था. बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने दो ट्रक ड्राइवरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने इसके साथ-साथ ट्रक को आग के हवाले भी कर दिया था. ट्रक ड्राइवर यहां सेब लेने आए थे. दक्षिण कश्मीर में बीते 10 दिनों में ट्रक चालकों को निशाना बनाए जाने की यह तीसरी घटना थी. मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मी तब से हाईअलर्ट पर हैं, जब से आर्टिकल 370 के तहत राज्य के विशेष दर्जे को बीते 5 अगस्त को राष्ट्रपति के आदेश के जरिए खत्म कर दिया गया था.

यह घटना यूरोपियन यूनियन (European Union) के 27 सदस्यों के कश्मीर जाने से पहले हुआ है. सोमवार को यूरोपियन यूनियन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की. उम्मीद जताई जा रही है कि यह दल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकता है. ये टीम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मिलने वाली है. इनके कल के दौरे पर सबकी नज़र है. यूरोपीय संघ के सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को संरक्षण और राज्य नीति के तौर पर इसका इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई ज़रूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com