जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने आज कहा कि बारामूला में जवाबी फायरिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि आतंकी एक दुकानदार को मारने के लिए जा रहा था तभी उसने सुरक्षा बलों पर गोलियां दाग दीं. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी का नाम जावेद अह वानी है, जो कुलगाम का रहने वाला था. इस महीने की शुरुआत में बिहार के दो नागरिकों की हत्या में वह शामिल था. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक लोडेड मैग्जीन और ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
एक दिन भारत के पास समूचा कश्मीर होगा : पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया, "मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप है, जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में हुई है और वह 20 अक्टूबर को मारे गए आतंकी गुलजार (जिसने वानपोह में दो बिहारी मजदूरों की हत्या की थी) का सहयोगी था. वह एक दुकानदार को निशाना बनाने के मिशन पर था."
Killed #terrorist is hybrid type, identified as Javed Ah Wani of #Kulgam district and he has assisted terrorist Gulzar (who was killed on 20th Oct) in #killing of 2 labourers from #Bihar in #Wanpoh. He was on mission to target one shopkeeper in #Baramulla: IGP Kashmir https://t.co/dmYMkeUIQz
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 28, 2021
17 अक्टूबर को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों को मार गिराया था.इस घटना के बाद इस महीने जम्मू-कश्मीर में लक्षित हमलों में मारे गए नागरिकों की संख्या 11 हो गई. यह हमला 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर तीसरा हमला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं