विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर ए तैयबा का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर ए तैयबा का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस और सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष आतंकी मारा गया। आतंकी के सिर पर दस लाख रुपये का इनाम था। उसे मार गिराने को सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मारा गया आतंकी इरशाद गनी श्रीनगर से दक्षिण में करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित पुलवामा के काकापोरा इलाके का रहने वाला था। वह जून 2013 में हैदरपोरा में आठ सैन्यकर्मियों की हत्या के अलावा सेना और पुलिस पर कई दूसरे हमलों के सिलसिले में वांछित था।

पुलिस ने इरशाद को 'ए प्लस' श्रेणी (मोस्ट वॉन्टेड) के आतंकवादियों की सूची में रखा हुआ था। पुलिस के अनुसार पुलिस को काकापोरा इलाके के बेगम बाग गांव में कुछ आतंकियों के होने की पक्की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस का एक दल वहां पहुंचा। इस दौरान हुई मुठभेड़ में इरशाद मारा गया।

छिपे हुए आतंकियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जल्द ही सेना को भी अभियान में लगाया गया, जिसके बाद इरशाद को मार गिराया गया। यह आतंकवादी 2011 से ही सक्रिय था।

इरशाद का नाम कई मुठभेड़ों के सिलसिले में सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ अभियान तेज कर दिया था। इनमें हैदरपोरा में हुई मुठभेड़ और शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक होटल पर हुआ हमला शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, पुलवामा में आतंकी मुठभेड़, लश्कर ए तैयबा का एक शीर्ष आतंकी ढेर, इरशाद गनी, मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी, Jammu Kashmir, Pulwama Encounter, Lashkar E Taiba, Irshad Ghani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com