एक डाक्टर पर यौन हमला करने के आरोपों से घिरे जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री शब्बीर अहमद खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शब्बीर खान का इस्तीफा मुझे मिल गया है और मैं इसे स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेज रहा हूं।'
इससे पहले राज्य पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता शब्बीर अहमद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। साबिर खान पर एक महिला डॉक्टर ने यौन हमले का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि श्रीनगर के सेक्रेटेरियट में मंत्री ने उन पर यौन हमला किया। यह मामला पिछले महीने की 29 तारीख का है। महिला डॉक्टर की शिकायत पर मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में उनके खिलाफ गैर−जमानती धाराएं लगी हैं। ऐसे में इस मंत्री साबिर अहमद खान की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं