विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को शुक्रवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

जेकेएलएफ ने मैसुमा से लाल चौक तक प्रदर्शन की घोषणा की थी। ऐसे में जबकि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की वार्ता शनिवार को इस्लामाबाद में होनी है, इस प्रदर्शन का उद्देश्य कश्मीर समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करना था।

मलिक ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पर चर्चा तब तक सफल नहीं हो सकती, जब तक कि इसमें यहां के लोगों को शामिल न किया जाए, जिनका भविष्य पिछले 66 साल से अनिश्चितता के भंवर में लटका है।

जेकेएलएफ प्रमुख ने कहा, 'हम भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की वार्ता के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारी मांग है कि मुख्य जोर कश्मीर पर होना चाहिए, जो बड़ी मानवीय समस्या है और जिससे एक करोड़ 20 लाख लोग प्रभावित हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार : दिन दहाड़े शो रूम में घुसकर मालिक पर बदमाशों ने चाकू से कई बार किया वार, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक गिरफ्तार
किसान क्रेडिट कार्ड से 'मुर्दे' ने लिया  4 लाख 30 हजार का लोन, जालसाजी का गजब मामला
Next Article
किसान क्रेडिट कार्ड से 'मुर्दे' ने लिया 4 लाख 30 हजार का लोन, जालसाजी का गजब मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com