शोपियां में मिला गोलियों से छलनी शव
श्रीनगर:
पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गोलियों से छलनी एक दुकानदार का शव बरामद किया है. एक अधिकारी ने बताया कि इश्तियाक अहमद वागेय की कुछ संदिग्ध आंतकियों ने रात में गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा शहर के निवासी वागेय का शव शोपियां के आलमगंज में मिला. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मारा गया लश्कर का आतंकी
माछिल में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकी घुसैपठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल लाइन ऑफ कंट्रोल पर ऑपरेशन जारी है. आशंका है कि एलओसी पर हथियारों के साथ घुसपैठ कर रहे और भी आतंकी मारे जा सकते हैं.
पढ़ें: नोटबंदी से जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी : जेटली
1 अगस्त को अबू दुजाना को मार गिराया गया
1 अगस्त को ही पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अबू दुजाना को मार गिराया था. साथ ही एक और आतंकी भी मारा गया था. सुरक्षाबलों को इस इलाके में लश्कर के कमांडर अबू दुजाना सहित 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मारा गया लश्कर का आतंकी
माछिल में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकी घुसैपठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल लाइन ऑफ कंट्रोल पर ऑपरेशन जारी है. आशंका है कि एलओसी पर हथियारों के साथ घुसपैठ कर रहे और भी आतंकी मारे जा सकते हैं.
पढ़ें: नोटबंदी से जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी : जेटली
1 अगस्त को अबू दुजाना को मार गिराया गया
1 अगस्त को ही पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अबू दुजाना को मार गिराया था. साथ ही एक और आतंकी भी मारा गया था. सुरक्षाबलों को इस इलाके में लश्कर के कमांडर अबू दुजाना सहित 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं