जम्मू-कश्मीर:
जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा बलों पर पथराव के आरोपी 1200 से ज्यादा युवकों को आम माफी देने का ऐलान किया है। पिछले साल कश्मीर घाटी में बवाल के दौरान पथराव करने के मामले में बड़ी संख्या में युवकों को पकड़ा गया था। अब लोगों में भरोसा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईद के मौके पर 1200 से ज्यादा युवकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने का फैसला किया है हालांकि इनमें से ज्यादातर युवकों को तुरंत जमानत मिल गई थी लेकिन कुछ को तीन से चार महीने तक जेल में बिताने पड़े थे। सरकार के फैसले से वो ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, माफी, 1200 युवक