विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2018

जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में घायल आतंकी मरा, पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक दिन पहले सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए आतंकवादी की मौत हो गई है.

जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में घायल आतंकी मरा, पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी
नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक दिन पहले सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए आतंकवादी की मौत हो गई है. हाजिन इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद इलाके में नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाकर अन्य आतंकवादी भाग निकले. पुलिस सूत्रों ने बताया, "बोन मोहल्ला गांव में मुठभेड़ में घायल हुए आतंकवादी की मौत हो गई है. मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है." 

वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कल जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सोमवार को सुबह करीब पांच बजे रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ गतिविधियां देखीं.

उन्होंने बताया कि सैनिकों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और रोशनी चमकाई जिससे संदिग्ध आतंकियों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा व घुसपैठ की उनकी कोशिश विफल हो गई. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सैनिक किसी भी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए तैयार हैं.’’ 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में घायल आतंकी मरा, पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com