जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) को स्थगित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में 12,500 से अधिक पंचायत सीटों के लिए 5 मार्च से आठ चरणों में उपचुनाव होने थे. जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'पंचायतों के उपचुनावों को सुरक्षा कारणों से तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है.'
Office of the Election Authority, Chief Electoral Officer (J&K): After addressing all the concerns suitable at the earliest, possibly in 2-3 weeks, fresh schedule shall be notified. https://t.co/h1wMck6xpk
— ANI (@ANI) February 18, 2020
नेशनल कॉन्फ्रेंस की चुनाव आयोग से गुहार, नेताओं पर लगा PSA, पार्टी कैसे लड़े पंचायत चुनाव?
उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामलों को लेकर गृह विभाग से मिली जानकारी के बाद यह कदम उठाया गया. पंचायत उपचुनाव पांच से 20 मार्च के बीच आठ चरण में होने वाले थे. बता दें कि जम्मू कश्मीर को मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद राज्य में पहली बड़ी राजनीतिक गतिविधि होने वाली थी. बता दें कि साल 2018 में हुए पंचायत चुनाव में दो प्रमुख पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेस और PDP ने इसका बहिष्कार किया था. इसके बाद लगभग 12 हजार सीटे खाली रह गई थीं.
VIDEO: जम्मू-कश्मीर में कुछ पाबंदियों के साथ 2G इंटरनेट सेवा बहाल
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं