
ओडिशा का 'दशरथ मांझी' कहे जा रहे हैं जालंधर नायक...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओडिशा के दशरथ मांझी की तर्ज पर सड़क बनाई जालंधर नायक ने
पहाड़ काटकर 8 किमी की सड़क खुद बनाई
बच्चों को स्कूल आने जाने में आती थी दिक्कत
महाराष्ट्र के ‘माउंटेन मैन’, 57 साल में 7 पहाड़ियां काटकर 40 किमी सड़क बनाई

ओडिशा के गुमसाही गांव का यह मामला है. कंधमाल के रहने वाले जालंधर नायक ने गुमसाही गांव से लेकर फुलबानी शहर के बीच पड़ने वाले एक विशाल पहाड़ को काटकर 8 किलोमीटर लंबी सड़क बना दी. न्यूज एंजेसी एएनआई से मिली इस जानकारी के मुताबिक, जालंधर ने ऐसा इसलिए किया ताकि उनके बच्चे बिना किसी दिक्कत के स्कूल जा सकें.

ये तस्वीरें उनके कर्मठ जज्बे को बयान करने के लिए काफी हैं. इसी बीच दशरथ मांझी के बारे में बता दें कि वह एक बेहद पिछड़े इलाके से आते थे और दलित जाति से थे.
VIDEO- 'माउंटेनमैन' दशरथ मांझी के गांव गहलौर से खास रिपोर्ट
दशकों की मेनहत के बाद बाद दशरथ मांझी ने अतरी और वजीरगंज ब्लाक की दूरी को 55 किमी से 15 किलोमीटर कर दिया था इस सड़क के माध्यम से.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं