यासीर पाक मूल का आतंकी था और वह पिछले करीब छह साल से घाटी में सक्रिय था। लंबे समय से सुरक्षा बल उसकी तलाश में थे।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                कुपवाड़ा: 
                                        जम्मू−कश्मीर के कुपवाड़ा में सैन्यबलों के साथ मुठभेड़ में जैश−ए−मोहम्मद का घाटी में मुखिया कारी यासीर को मार गिराया गया है। यासीर पाक मूल का आतंकी था और वह पिछले करीब छह साल से घाटी में सक्रिय था।
आतंकी के पास से पुलिस ने एक एके 47 तीन मैगजीन और दो ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। पुलिस को इस आतंकी की कई मामलों में तलाश थी। कई सालों से सुरक्षाबल इसकी तलाश में थे। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
                                                                        
                                    
                                आतंकी के पास से पुलिस ने एक एके 47 तीन मैगजीन और दो ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। पुलिस को इस आतंकी की कई मामलों में तलाश थी। कई सालों से सुरक्षाबल इसकी तलाश में थे। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं