विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2012

जयललिता ने मांगी दिल्ली की बिजली

जयललिता ने मांगी दिल्ली की बिजली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की है कि दिल्ली सरकार द्वारा वापस लौटाई जाने वाली बिजली की आपूर्ति उनके राज्य को की जाए।
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की है कि दिल्ली सरकार द्वारा वापस लौटाई जाने वाली बिजली की आपूर्ति उनके राज्य को की जाए।

मुख्यमंत्री ने 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, "दिल्ली सरकार ने पहली नवम्बर, 2012 से 31 मार्च, 2013 के बीच 24 घंटे 230 मेगावाट और रात 12 बजे से से सुबह छह बजे तक 1,491 मेगावाट बिजली लौटाने का प्रस्ताव रखा है।" यह पत्र बुधवार को सार्वजनिक किया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य के विद्युत विभाग ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से दिल्ली द्वारा लौटाई जाने वाली बिजली की पूरी मात्रा तमिलनाडु को देने के लिए निवेदन किया है। जयललिता ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण राज्य में बिजली की भीषण किल्लत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tamilnadu, J Jailalitha, PM Manmohan Singh, Electricity, तमिलनाडु, जे जयललिता, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बिजली की मांग