विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2013

जगनमोहन ने चुनाव पर सारे विकल्प रखे हैं खुले

जगनमोहन ने चुनाव पर सारे विकल्प रखे हैं खुले
हैदराबाद: सोलह महीने तक जेल में रहने के बाद हाल ही में रिहा हुए वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने संकेत दिया कि वह लोकसभा चुनाव के बाद सारे विकल्प खुले रखेंगे। साथ ही, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सराहना भी की।

रेड्डी ने कहा, ‘मेरा कहना है कि मैं धर्मनिरपेक्ष हूं। कम्युनिस्ट, जद(यू) जैसी अन्य धर्मनिरपेक्ष पाटिर्यां जो कुछ करेंगी, मैं भी वही करूंगा। मेरे पास अपने विकल्प हैं। मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई जल्दबाजी दिखानी चाहिए। ये सारे विकल्प हर किसी के लिए हैं।’ उन्होंने कहा कि वह मोदी की एक प्रशासक के रूप में सराहना करते हैं लेकिन उनसे धर्मनिरपेक्ष मंच पर सभी पार्टियों को लाने की कोशिश करने की उम्मीद जताई।

रेड्डी ने कहा, ‘मैं नरेन्द्र मोदी की एक प्रशासक के रूप में सराहना करता हूं। मैं चाहता हूं कि मोदी हर पार्टी को धर्मनिरपेक्ष मंच पर लाने के लिए इस पूरी व्यवस्था में बदलाव लाएं।’ उन्होंने धर्म को व्यक्तिगत आस्था का विषय बताते हुए आश्चर्य जताया कि धर्म को राजनीतिक रंग क्यों दिया जा रहा है और किसी भी व्यक्ति से उसके धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं मौजूदा पीढ़ी से हूं। क्या हम हिंदू, ईसाई या मुसलमान हैं, हम सभी यहां जन्मे हैं, यहां रह रहे हैं और यहीं मरेंगे।’ रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्षता के प्रति वचनबद्ध रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगनमोहन रेड्डी, नरेंद्र मोदी, Jagan's Praise For Modi, Jagan Mohan Reddy, Narendra Modi