आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को वाईएसआर कांग्रेस को शनिवार को हैदराबाद में सभा करने की अनुमति दे दी। एकजुट आंध्र के समर्थन में वाईएसआर कांग्रेस यहां सभा करेगी।
सभा की अनुमति नहीं देने संबंधी पुलिस के आदेश को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे के बीच सभा की जा सकती है।
न्यायमूर्ति एन राममोहन राव ने आयोजकों को पुलिस को लिखित में यह आश्वासन देने के लिए कहा कि सभा में भड़काऊ भाषण नहीं दिया जाएगा।
अदालत ने वाईएसआर कांग्रेस के महासचिव के. शिव कुमार की पुलिस कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका पर यह आदेश दिया।
पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था की समस्या खड़ी होने का हवाला देते हुए सभा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
तेलंगाना समर्थक विभिन्न समूहों की ओर से सभा के विरोध का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा था कि असामाजिक तत्व हिंसा कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं