
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आंध्र प्रदेश के एक मंत्री की जेल में बंद सांसद वाईएस जगमोहन रेड्डी के संबंध में दिए गए बयान को लेकर वाईएसआर कांग्रेस ने शनिवार को मंत्री के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन किए।
जगमोहन रेड्डी वाइएसआर कांग्रेस के नेता हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं।
वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया और राज्य के वित्तमंत्री अनाम रामनारायण रेड्डी के पुतले फूंके।
अनाम रामनारायण रेड्डी ने शुक्रवार को कहा था कि भ्रष्टाचार के लिए जगमोहन रेड्डी को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।
लोगों में जगन के नाम से मशहूर कड़पा से सांसद जगमोहन रेड्डी इन दिनों ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति जमा करने के आरोप में चंचलगुड़ा जेल मे बंद हैं।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के साथ सांठगांठ कर अपने कारोबार में पैसा लगाने वाली कंपनियों और व्यक्तियों को सीमा से परे जाकर मदद कराने का आरोप लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं