
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राज्य के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में आर अशोक एवं ईश्वरप्पा को गद्दी पर बिठाया गया है, जबकि 31 अन्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कर्नाटक की भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में अब 34 मंत्री हैं, जो राज्य के लिए अधिकतम सीमा है। राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बीजेपी की चार साल पुरानी इस राज्य सरकार में शेट्टार तीसरे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने डीवी सदानंद गौड़ा का स्थान लिया है, और उससे पहले राज्य की बागडोर बीएस येदियुरप्पा के हाथ में थी, जिन्हें पार्टी ने खनन मामले में रिश्वत के आरोप में पिछले साल जुलाई में इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया था। लेकिन अब येदियुरप्पा खेमे द्वारा बनाए गए दबाव के कारण ही गौड़ा को पद से बेदखल होना पड़ा, और गद्दी शेट्टार को सौंपी गई है। गौड़ा ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
राज्य में बसे दो प्रमुख समुदायों में तालमेल बनाए रखने की कोशिशों के तहत लिंगायत समुदाय के शेट्टार को राज्य की बागडोर सौंपने वाले भाजपा आलाकमान ने वोक्कालिंगा समुदाय के आर अशोक को उपमुख्यमंत्री बनाया है। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से घनिष्ठ संबंध हैं, और वह बेंगलुरू से 400 किलोमीटर उत्तर में धारवाड़ जिले के हुबली ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Karnataka, कर्नाटक, Jagadish Shettar, जगदीश शेट्टार, New Chief Minister Jagadish Shettar, नए मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार