श्रीनगर:
भले ही अधिकारियों ने कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कॉलोनियां बनाने या सैनिक कॉलोनियां बनाने की संभावना से इनकार किया है, इस मुद्दे ने दो खेमों में बंटे अलगाववादियों को एकजुट कर दिया है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और जेकेएलएफ के प्रमुखों ने 'जम्मू-कश्मीर के जनसांख्यिकी में बदलाव की योजनाओं' के खिलाफ गुरुवार को बंद का आह्वान किया है।
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारुख और जेकेएलएफ के प्रमुख मोहम्मद यासिन मलिक ने हुर्रियत के कट्टर नेता सईद अली शाह गिलानी से सोमवार शाम उनके हैदरपुरा आवास पर मुलाकात की और बंद कमरे में यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली, जिसमें उन्होंने 26 मई को आम हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय किया।
एक बयान में कहा गया, 'इन नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में मौजूद गंभीर स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और इस संबंध में भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारुख और जेकेएलएफ के प्रमुख मोहम्मद यासिन मलिक ने हुर्रियत के कट्टर नेता सईद अली शाह गिलानी से सोमवार शाम उनके हैदरपुरा आवास पर मुलाकात की और बंद कमरे में यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली, जिसमें उन्होंने 26 मई को आम हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय किया।
एक बयान में कहा गया, 'इन नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में मौजूद गंभीर स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और इस संबंध में भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर घाटी, कश्मीरी पंडित, सैनिक कॉलोनी, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस, जेकेएलएफ, जम्मू-कश्मीर, Jammu And Kashmir, Kashmir Pandit, Sainik Colony, JKLF, Hurriyat Conference