सितंबर 2015 में अखलाक को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था
नई दिल्ली:
पिछले साल गाजियाबाद के दादरी बीफ मामले में नई फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह उजागर हुआ है कि जिस मीट की वजह से 50 वर्षीय मोहम्मद अखलाक की भीड़ ने घर से निकालकर हत्या की, वह बीफ ही था। हालांकि इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि वह मटन था।
पहले दादरी में ही जांच हुई थी तो बताया गया था कि वह बकरे का मीट है। उसके बाद सैंपल को आगे की जांच के लिए मथुरा की सरकारी फॉरेंसिक लैब में भेजा गया जिसकी ताजा रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वह बीफ है।
उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर, 2015 को अखलाक के फ्रीजर में वह मीट मिला था। उसके चलते गुस्साई भीड़ ने अखलाक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके बेटे मोहम्मद दानिश को बुरी तरह पीटा गया। लोगों को अखलाक के परिवार पर गोहत्या और बीफ खाने का शक था। उत्तर प्रदेश में यह गैरकानूनी है।
बाद में जब मामले की तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में कहा गया कि जो मीट फ्रीजर से मिला था, वह 'बकरे' का था। अब रासायनिक विश्लेषण का कहना है कि मीट का सैंपल 'गाय या उसके बछड़े' का था।
यूपी डीजीपी जावेद अहमद का बयान
यूपी के डीजीपी जावेद अहमद ने एनडीटीवी को बताया कि छह-आठ हफ्ते पहले हमें यह रिपोर्ट मिली थी और हमने इस कॉपी को कोर्ट में पेश किया है। पहले हमें बताया गया कि उसमें मटन था लेकिन अब बाद में लैब ने बताया कि वह बीफ था। हालांकि इससे हमारे केस पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि किसी को पीट-पीटकर मारना अपराध है।
क्या था मामला
28 सितंबर को दादरी इलाके के एक धार्मिक स्थल से घोषणा की गई कि गाय का एक बछड़ा मार दिया गया है और इसके बाद भीड़ ने 52 वर्षीय मोहम्मद अखलाक को उसके घर से बाहर घसीटा और पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ ने अखलाक के पुत्र दानिश को भी पीटा, जिसके इलाज के लिए कई ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इस भीड़ को कथित रूप से कुछ ऐसे युवाओं ने भड़काया था, जिनके ताल्लुकात स्थानीय बीजेपी नेता संजय राणा से थे, और अब चार्जशीट में नामजद लोगों में से एक संजय राणा का पुत्र विशाल है।
पुलिस की चार्जशीट
पुलिस की चार्जशीट में यह बात सामने आई थी कि घर से मिला मांस का टुकड़ा बकरे का था, गाय का नहीं। पुलिस ने चार्जशीट में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य पशुपालन अधिकारी की रिपोर्ट का हवाला दिया था। हालांकि पुलिस एफ़एसएल की फ़ाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें एक नाबालिग समेत 15 लोगों को नामजद किया गया था।
पहले दादरी में ही जांच हुई थी तो बताया गया था कि वह बकरे का मीट है। उसके बाद सैंपल को आगे की जांच के लिए मथुरा की सरकारी फॉरेंसिक लैब में भेजा गया जिसकी ताजा रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वह बीफ है।
उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर, 2015 को अखलाक के फ्रीजर में वह मीट मिला था। उसके चलते गुस्साई भीड़ ने अखलाक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके बेटे मोहम्मद दानिश को बुरी तरह पीटा गया। लोगों को अखलाक के परिवार पर गोहत्या और बीफ खाने का शक था। उत्तर प्रदेश में यह गैरकानूनी है।
बाद में जब मामले की तफ्तीश के लिए फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में कहा गया कि जो मीट फ्रीजर से मिला था, वह 'बकरे' का था। अब रासायनिक विश्लेषण का कहना है कि मीट का सैंपल 'गाय या उसके बछड़े' का था।
यूपी डीजीपी जावेद अहमद का बयान
यूपी के डीजीपी जावेद अहमद ने एनडीटीवी को बताया कि छह-आठ हफ्ते पहले हमें यह रिपोर्ट मिली थी और हमने इस कॉपी को कोर्ट में पेश किया है। पहले हमें बताया गया कि उसमें मटन था लेकिन अब बाद में लैब ने बताया कि वह बीफ था। हालांकि इससे हमारे केस पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि किसी को पीट-पीटकर मारना अपराध है।
क्या था मामला
28 सितंबर को दादरी इलाके के एक धार्मिक स्थल से घोषणा की गई कि गाय का एक बछड़ा मार दिया गया है और इसके बाद भीड़ ने 52 वर्षीय मोहम्मद अखलाक को उसके घर से बाहर घसीटा और पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ ने अखलाक के पुत्र दानिश को भी पीटा, जिसके इलाज के लिए कई ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इस भीड़ को कथित रूप से कुछ ऐसे युवाओं ने भड़काया था, जिनके ताल्लुकात स्थानीय बीजेपी नेता संजय राणा से थे, और अब चार्जशीट में नामजद लोगों में से एक संजय राणा का पुत्र विशाल है।
पुलिस की चार्जशीट
पुलिस की चार्जशीट में यह बात सामने आई थी कि घर से मिला मांस का टुकड़ा बकरे का था, गाय का नहीं। पुलिस ने चार्जशीट में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य पशुपालन अधिकारी की रिपोर्ट का हवाला दिया था। हालांकि पुलिस एफ़एसएल की फ़ाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें एक नाबालिग समेत 15 लोगों को नामजद किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दादरी मामला, बीफ, लैब रिपोर्ट, मोहम्मद अखलाक, फोरेंसिक रिपोर्ट, Dadri Lynching Case, Dadri Beef, Lab Report, Mohammad Akhlaq, Forensic Report