विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

जवानों को शहीद होते देख बेहद तकलीफ होती है : नगरोटा हमले पर मनोहर पर्रिकर

जवानों को शहीद होते देख बेहद तकलीफ होती है : नगरोटा हमले पर मनोहर पर्रिकर
एचटी समिट में मनोहर पर्रिकर...
नई दिल्ली: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से दुश्मनों के दिमाग में अनिश्चितता पैदा हो गई है और उनके लिए फैसले करना मुश्किल हो गया है. एचटी लीडरशिप समिट में बात करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि राष्ट्र हमारे किए हमले से संतुष्ट है.

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय को उसके फैलाव में समझा ही नहीं गया है. आम आदमी सोचता है कि रक्षा मंत्रालय का अर्थ सिर्फ सीमा, छावनियां और हथियार जुटाना ही होता है.

उन्होंने नगरोटा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी कहा कि जवानों को मरते देखकर तकलीफ होती है. इसके अलावा रक्षामंत्री ने कहा कि बदलाव को स्वीकार करना हमेशा मुश्किल होता है. आम नागरिक के लिए भी किसी बदलाव को कबूल कर लेना आसान नहीं होता, और परंपराएं काफी अहम होती है. सेना में भी पुरानी मान्यताओं को बदलना आसान नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com