विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2016

महिला आरक्षण विधेयक का लोकसभा में पास न होना दुर्भाग्यपूर्ण : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

महिला आरक्षण विधेयक का लोकसभा में पास न होना दुर्भाग्यपूर्ण : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महिला आरक्षण विधेयक को जल्द पास कराने की बात कही है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महिला प्रतिनिधियों के कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक का लोकसभा में पास न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे पास कराने का असली संकल्प राजनीतिक दलों को ही दिखाना होगा।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी विधेयक को पास कराने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अब इस विधेयक को और नहीं रोका जाना चाहिए। साथ ही राजनीतिक दलों से अधिक से अधिक महिलाओं को चुनाव में टिकट देने की अपील की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणब मुखर्जी, महिला आरक्षण विधेयक, लोकसभा, Pranab Mukherjee, Women's Reservation Bill, Lok Sabha