विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2021

तमिलनाडु: विधानसभा चुनाव से पहले टाइल्स कंपनी में IT का छापा, 220 करोड़ की बेनामी आय का खुलासा 

कर विभाग के लिए नीति निर्माण करने वाले सीबीडीटी ने कहा कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने और इस पर निगरानी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

तमिलनाडु: विधानसभा चुनाव से पहले टाइल्स कंपनी में IT का छापा, 220 करोड़ की बेनामी आय का खुलासा 
आयकर विभाग ने 220 करोड़ रुपए की बेनामी आय का पता लगाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चेन्नई:

आयकर विभाग (Income Tax) ने टाइल्स और सैनेटरीवेयर निर्माण एवं बिक्री से जुड़े तमिलनाडु के एक समूह के ठिकानों पर छापा मारकर करीब 220 करोड़ रुपए की बेनामी आय का पता लगाया है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि ये छापे 26 फरवरी को तमिलनाडु, गुजरात और कोलकाता में कुल 20 स्थानों पर मारे गए. सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि टाइल्स और सैनेटरीवेयर का निर्माण और बिक्री करने वाले एक समूह के ठिकानों पर छापे के दौरान 8.30 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. यह दक्षिण भारत में टाइल्स के कारोबार का ‘‘प्रमुख'' समूह है.

बयान में दावा किया गया, ‘‘छापे के दौरान पाया गया कि टाइल्स की खरीद और बिक्री का कोई लेखा-जोखा नहीं है. ऐसे लेन-देन, जिनका कहीं लेखा जोखा नहीं है, उसका पता क्लाउड के सॉफ्टवेयर के जरिए लगाया गया.'' बयान में कहा गया कि छापे के दौरान पाया गया कि 50 प्रतिशत लेन देन का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘अब तक कुल 220 करोड़ बेनामी आय का पता लगा है.'' शनिवार देर रात जारी बयान में कहा गया कि छापे की कार्रवाई अभी चल रही है. 

कर विभाग के लिए नीति निर्माण करने वाले सीबीडीटी ने कहा कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने और इस पर निगरानी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विभाग ने कहा कि वह इस बात का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में बेनामी नकदी का स्रोत क्या है और इसे कहां भेजा जाता है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com