विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2018

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

याचिका में कहा गया है कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में हिंसा हो रही है.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. राज्य के बीजेपी सचिव ने याचिका दाखिल की है. इस याचिका में जल्द सुनवाई की मांग की गई ती जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया. अब इस मामले में कल सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में हिंसा हो रही है.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि TMC कार्यकर्ता हिंसा कर रहे हैं. कल भी एक दलित नेता की हत्या कर दी गई.
बीजेपी प्रत्याशियों को नामांकन भी नहीं भरने दिया जा रहा है. कोर्ट से आग्रह किया गया है कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 अप्रैल से बढ़ाई जानी चाहिए.

चीफ जस्टिस ने कहा कि शुक्रवार को सुनवाई करेंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में मई में पंचायत चुनाव होने हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com