विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2013

मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार से शुरू होगी

मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार से शुरू होगी
बेंगलुरू:

भारत के मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार को शुरू हो रही है जबकि इसरो देश के इस महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम में लिए तमाम तैयारियां पूरी कर रहा है।

मार्स ऑरबाइटर अंतरिक्षयान को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (एसएचएआर) से पीएसएलवी-सी25 के माध्यम से 5 नवंबर को अपराह्न दो बजकर 36 मिनट पर रवाना किया जाएगा।

मार्स ऑरबाइटर के इस अभियान के लिए 56 घंटे से ज्यादा की उलटी गिनती होगी। यह रविवार को सुबह छह बजे शुरू होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इसरो का मंगल अभियान, इसरो, मंगल अभियान, ISRO's Mars Mission, Mars Mission